SKRAU recruitment 2023 स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में 130 पदों के लिए निकली बंपर भर्तियां

SKRAU Recruitment 2023 स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा 130 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। SKRAU Recruitment 2023 अशैक्षनिक पदों एवं विषय वस्तु विशेषज्ञों के पदों के लिए आयोजित की गई है। SKRAU Bharti 2023 मैं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट का ऑफिशियल लिंक नीचे दिया गया है। साथ ही ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसकी भी पूरी प्रक्रिया नीचे उपलब्ध करवाई गई है।

SKRAU Recruitment 2023
SKRAU Recruitment 2023

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 अक्टूबर 2023 से 6 नवंबर 2023 तक भरे जाएंगे। इसके बाद आवेदन फार्म का प्रिंट आउट भेजने की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2023 रखी गई है। इस भर्ती से जुड़ी सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी नीचे दी गई है ध्यानपूर्वक पढ़े।

SKRAU Recruitment 2023 Notification

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर भर्ती 2023 का ऑफिशल नोटिफिकेशन 21 सितंबर 2023 को जारी कर दिया गया था। इस भर्ती में अशैक्षणिक पद 104 और विषय वस्तु विशेषज्ञों के लिए 26 पद निर्धारित किए गए हैं। इस प्रकार से स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय भर्ती 2023 में 130 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन 3 अक्टूबर 2023 से किया जा सकते हैं। तथा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2023 रखी गई है।

NOTE : ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात विषय वस्तु विशेषज्ञ पद हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र, स्कोरकार्ड तथा डॉक्यूमेंट की प्रिंट कॉपी 18 नवंबर 2023 तक यूनिवर्सिटी कार्यालय में भेजी जाना आवश्यक है।

SKRAU Recruitment 2023 Overview

Recruitment OrganizationSwami Keshwanand Rajasthan Agricultural University, Bikaner
Post NameNon-Academic and Subject matter experts
Advt No.03/2023
Vacancies130 Posts
Salary/ Pay ScaleVaries Post Wise
Job LocationBikaner (Rajasthan)
CategorySKRAU Vacancy 2023
Mode of ApplyOnline
Last Date Form6 November 2023
Official Websiteraubikaner.org

SKRAU Recruitment 2023 Vacancy Details

स्वामी केशवानंद राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी वैकेंसी 2023 का ऑफिशल नोटिफिकेशन 130 पदों के लिए जारी किया गया है। जिसमें अशैक्षणिक पद 104 तथा विषय वस्तु विशेषज्ञ पद 26 रखे गए हैं।

अशैक्षणिक पद:

क्र.सं.पद नामपदों की संख्या
1.उप कुल सचिव1
2.लेखाधिकारी1
3.सहायक कुल सचिव2
4.सहायक अभियन्ता (सिविल)1
5.कोच1
6.तकनीकी सहायक/ फार्म मैनेजर (कृषि)23
7.प्रयोगशाला सहायक12
8.कृषि पर्यवेक्षक4
9.लिपिक ग्रेड- द्वितीय33
10.आशुलिपिक ग्रेड- तृतीय (अंगेजी)9
11.वाहन चालक2
12.प्रोग्राम सहायक ( कम्प्यूटर )7
13.प्रोग्राम सहायक (लैब टेक्नीशियन)7
14.जुनियर इन्जिनियर (सिविल)1

विषय वस्तु विशेषज्ञ

क्र.सं.पद नामपदों की संख्या
1.एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड कम्युनिकेशन5
2.एग्रोनॉमी4
3.एनिमल प्रोडेक्शन5
4.हॉर्टिकल्चर4
5.प्लांट प्रोटक्शन प्लांट पैथोलॉजी एंटोंमोलॉजी5
6.होम साईन्स ऐक्सटेंशन एजुकेशन3

Important Dates

Swami keshavanand Rajasthan Agriculture University Bikaner recruitment 2023 का ऑफिशल नोटिफिकेशन 21 सितंबर 2023 को ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था। यह भारती कल 130 पदों पर आयोजित की जाएगी। इस भर्ती में आवेदन 3 अक्टूबर से 6 नवंबर 2023 को रात्रि 12:00 तक किए जा सकते हैं।

विषय वस्तु विशेषज्ञ पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र, स्कोरकार्ड तथा अपलोड डॉक्युमेंट्स आदि की हार्ड कॉपी अर्थात प्रिंट कॉपी यूनिवर्सिटी कार्यालय में भेजना आवश्यक है। जो कि स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कार्यालय में 18 नवंबर 2023 तक पहुंच जानी चाहिए।

EventDate
Notification Release Date21 September 2023
SKRAU Recruitment 2023 Apply Start Date3 October 2023
SKRAU Recruitment 2023 Last Date to Apply6 November 2023
Date of sending print out of Application18 November 2023
SKRAU Recruitment 2023 Exam DateUpdated Soon

SKRAU Recruitment 2023 Application Fee

Swami keshavanand Rajasthan Agriculture University vecancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे दी गई है। सभी अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं।

उपसचिव पद हेतु आवेदन शुल्क:

  • सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के क्रिमिलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क : ₹1200
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अर्थात Ews के लिए आवेदन शुल्क: ₹800
  • विशेष योग्यजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति एवं जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लख रुपए से कम है उनके लिए आवेदन शुल्क: ₹600

शेष अशैक्षणिक पदों ( क्रम संख्या 2 से 14) के लिए आवेदन शुल्क:

  • सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के क्रिमिलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क: ₹800
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अर्थात Ews के लिए आवेदन शुल्क: ₹600
  • विशेष योग्यजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति एवं जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लख रुपए से कम है उनके लिए आवेदन शुल्क: ₹400

विषय वस्तु विशेषज्ञ पदों के लिए आवेदन शुल्क:

  • सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के क्रिमिलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क: ₹1500
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अर्थात Ews के लिए आवेदन शुल्क: ₹1000
  • विशेष योग्यजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति एवं जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लख रुपए से कम है उनके लिए आवेदन शुल्क: ₹750

SKRAU Recruitment 2023 Age Limit

Swami keshavanand Rajasthan Agriculture University vecancy 2023 Bikaner के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। इस भर्ती के लिए आयु की गणना 6 नवंबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, SC, ST और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 40 Years
  • Calculation of Age: As on 6 November 2023.
  • Reserved categories are given relaxation in the maximum age limit as per the rules of the government.

Swami Keshavanand Rajasthan Agriculture University Recruitment 2023 Bikaner Education Qualification

Swami keshavanand Rajasthan Agriculture University recruitment 2023 मैं सभी पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है। इसके लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक से ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ ले।

Must Read:-

Rajasthan BSTC cut off marks 2023Rajasthan BSTC result 2023

SKRAU Recruitment 2023 Selection Process

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि यूनिवर्सिटी वैकेंसी 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन संबंधित पदों के अनुसार रिटन एक्जाम, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।

  • According to the concerned post, written exam, trade test or skill test, interview, document verification and medical.

SKRAU Recruitment 2023 Pay Scale Salary

क्र.सं.पद नामवेतन श्रृंखलादो वर्ष परिवीक्षाकाल में देय स्थिर पारिश्रमिक राशि रूपये
1.उप कुल सचिवPay Matrix Level L – 1647200/-
2.लेखाधिकारीPay Matrix Level L – 1439300/-
3.सहायक कुल सचिवPay Matrix Level L – 1439300/-
4.सहायक अभियन्ता (सिविल)Pay Matrix Level L – 1439300/-
5.कोचPay Matrix Level L – 1126500/-
6.तकनीकी सहायक/ फार्म मैनेजर (कृषि)Pay Matrix Level L – 1126500/-
7.प्रयोगशाला सहायकPay Matrix Level L – 1818500/-
8.कृषि पर्यवेक्षकPay Matrix Level L – 0514600/-
9.लिपिक ग्रेड- द्वितीयPay Matrix Level L – 0514600/-
10.आशुलिपिक ग्रेड- तृतीय (अंगेजी)Pay Matrix Level L – 0514600/-
11.वाहन चालकPay Matrix Level L – 0413500/-
12.प्रोग्राम सहायक ( कम्प्यूटर )Pay Matrix Level L – 1126500/-
13.प्रोग्राम सहायक (लैब टेक्नीशियन)Pay Matrix Level L – 1126500/-
14.जुनियर इन्जिनियर (सिविल)Pay Matrix Level L – 1023700/-
15.विषय वस्तु विशेषज्ञAcademic Level-14 (Pay Scale Rs.15600-39100+AGP5400/-)39300/-

SKRAU Recruitment 2023 Required Documents

SKRAU Recruitment 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे दिए गए हैं।

  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • पद से संबंधित मार्कशीट, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट
  • अभ्यर्थी का फोटो तथा सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज जिसका अभ्यर्थी लाभ जाता है।

how to apply SKRAU Vacancy 2023

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 के लिए आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया से किए जाएंगे। इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे दी गई है।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से ऑफिशल वेबसाइट को ओपन कर ले।
  • होम पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट section पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको SKRAU Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
  • आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट करने से पहले इस भारती का ऑफिशल नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पर पढ़ ले।
  • click on apply online
  • fill all the required details in the form.
  • upload required documents, photos and signature.
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें तथा फाइनल सब्जेक्ट बटन पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन आवेदन किए गए फार्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लेवे।

NOTE: SKRAU Recruitment 2023 मैं अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। पदों की संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकती है। विषय वस्तु विशेषज्ञ पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र, स्कोरकार्ड तथा अपलोड डॉक्युमेंट्स आदि की हार्ड कॉपी स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कार्यालय में भेजना आवश्यक है। जो की कुल सचिव स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर कार्यालय में दिनांक 18 नवंबर 2023 तक पहुंच जाना आवश्यक है।

Important Links

SKRAU Recruitment 2023 Form Start3 October 2023
Last Date Online Application form6 November 2023
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ’s

1. SKRAU Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2023 रखी गई है। तथा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 3 अक्टूबर 2023 से शुरू हो जाएंगे।

2. SKRAU Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि यूनिवर्सिटी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है। साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया विस्तृत रूप से दी गई है।

1 thought on “SKRAU recruitment 2023 स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में 130 पदों के लिए निकली बंपर भर्तियां”

Leave a Comment