Rajasthan police sub inspector kaise bane

Rajasthan police sub inspector kaise bane: हजारों नौजवान राजस्थान पुलिस में जॉब पाना चाहते हैं। पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट बहुत अच्छी मानी जाती। राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए भारती का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर क्या होता है? राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर की सैलरी क्या होती है तथा परीक्षा पैटर्न क्या होता है इत्यादि।

Rajasthan police sub inspector kaise bane
Rajasthan police sub inspector kaise bane

Sub Inspector kya hota hai

राजस्थान पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट बहुत अच्छी मानी जाती है। सब इंस्पेक्टर पुलिस विभाग में एक निचली रैंक का अधिकारी होता है जिसका काम पुलिस थाने तथा चौकिया में आने वाली शिकायतों की जांच करना होता है तथा साथ ही कांस्टेबल तथा हेड कांस्टेबल को दिशा निर्देश देने का होता है।

सब इंस्पेक्टर का काम सामान्य भाषा में जाना जाए तो कांस्टेबल तथा हेड कांस्टेबल के कार्यों की निगरानी रखने तथा उन्हें निर्देश देना होता है।

सब इंस्पेक्टर को शॉर्ट भाषा में SI कहा जाता है तथा इसे हिंदी में उपनिरीक्षक या सहायक निरीक्षक भी कहा जाता है। सब इंस्पेक्टर आमतौर पर पहले जांच अधिकारी होता है जो कि किसी भी विवाद की सबसे पहले जांच करता है।

Rajasthan police sub inspector kaise bane

राजस्थान पुलिस में आने वाली भर्तियों के लिए बहुत से नौजवान अप्लाई करते हैं। इन भर्तियों में सब इंस्पेक्टर की भर्ती को बहुत अच्छा माना जाता है। यदि आप सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि सब इंस्पेक्टर बनने के लिए क्या करना है।

राजस्थान सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आवेदक को सबसे पहले लिखित परीक्षा को उतरन करना होता है तथा फिजिकल भी पास करना होता है।

दोनों प्रकार की लिखित तथा फिजिकल एक्जाम में पास होने के बाद ही आप सब इंस्पेक्टर बन सकते हैं।

यदि आप सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आपको लिखित परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य विज्ञान, रीजनिंग तथा करंट अफेयर्स इत्यादि विषयों से संबंधित पर्याप्त मात्रा में जानकारी होनी चाहिए।

यदि आप राजस्थान सब इंस्पेक्टर या सी बनना चाहते हैं तो आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास करना होगा। क्योंकि यदि आप ग्रेजुएट है तभी आप राजस्थान सी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Key Points for Rajasthan Police Sub Inspector

पद का नामसब इंस्पेक्टर पुरुष / महिला
संचालन आयोगराजस्थान लोक सेवा आयोग
परीक्षा का लेवल राज्य लेवल
नौकरी करने की लोकेशनराजस्थान
भर्ती आयोजित करने का समयरिक्त पदों के आधार पर
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन आवेदन
परीक्षा का तरीकालिखित परीक्षा होती है
सिलेक्शन प्रोसेसलिखित परीक्षा
शारीरिक माप प्रशिक्षण
शारीरिक दक्षता परीक्षा
इंटरव्यू
official website rpsc.rajasthan.gov.in

How to Prepare for Sub Inspector Post

राजस्थान सब इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए यदि आप तैयारी करना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे कोचिंग सेंटर से पढ़ाई करना चाहिए। या फिर आप बाजार में उपलब्ध किताबों से भी तैयारी कर सकते हैं।

किसी अच्छे कोचिंग सेंटर या वेबसाइट से टेस्ट सीरीज जॉइन करना चाहिए तथा उसका बार-बार प्रेक्टिस करना चाहिए।

इस तरह से आप राजस्थान सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर सकते हैं।

राजस्थान सब इंस्पेक्टर का एग्जाम कब होता है?

पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के खाली पड़े पदों को भरने के लिए सरकार हर साल भर्ती परीक्षा का आयोजन करती है। जैसे ही राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती का ऐलान होता है आप इसका ऑनलाइन आवेदन करके अपना तैयारी स्टार्ट कर सकते हैं।

Check: Aaykar Vibhag Vacancy 2023

Age Limit for Rajasthan Sub Inspector (SI)

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उनकी आयु सीमा कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम 25 वर्ष होनी जरूरी है।

  • राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति या जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग और विशेष पिछड़ा वर्ग के पुरुष तथा सामान्य महिलाओं आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।
  • राजस्थान की अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग तथा विशेष पिछड़ा वर्ग की महिला आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • राज्य सरकार के कारोबार में कार्य कर रहे कर्मचारियों तथा कार्य के दौरान मारे गए पुलिस कर्मियों पर आश्रित आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट सरकार द्वारा दी जाएगी।
  • भूतपूर्व सैनिक तथा जिनके रक्षा सेवा में कर्मचारी दल से रिजर्व में ट्रांसफर हो गया हो के लिए राजस्थान सी में आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है।

Rajasthan Police SI Education Qualification

राजस्थान पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपका किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है।

आवेदन करने वाले आवेदकों को राजस्थानी संस्कृति और देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का भी ज्ञान होना अनिवार्य है।

Rajasthan Police SI Physical Qualification

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन कर रहे आवेदकों के पास आवश्यक शारीरिक योग्यता होनी अनिवार्य है।

  1. ऊंचाई: सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहे पुरुष आवेदक की ऊंचाई 168 सेंटीमीटर से काम नहीं होनी चाहिए।
  2. सीने का माप: सीना बीना फलाए 81 सेंटीमीटर तथा फैलाने के बाद 86 सेंटीमीटर होना चाहिए। अर्थात सी न्यूनतम 5 सेंटीमीटर तक फैलाव के साथ होना चाहिए।
  3. ऊंचाई (महिला): महिला उम्मीदवार जो की राजस्थान सी के लिए अप्लाई कर रही है उनकी ऊंचाई 152 सेंटीमीटर से काम नहीं होनी चाहिए तथा वजन 47.5 किलोग्राम से काम नहीं होना चाहिए।
  4. ऊंचाई: पहाड़ी क्षेत्रों तथा जनजाति क्षेत्र के उम्मीदवारों की ऊंचाई 160 सेंटीमीटर कम से कम होनी चाहिए तथा सीन बिना फूल 79 सेंटीमीटर तथा फैलाने के बाद 84 सेंटीमीटर कम से कम होना चाहिए।

Rajasthan Police Sub Inspector Selection Process

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों का चयन निम्न आधार पर किया जाएगा।

  1. लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक माप परीक्षण (PMT)
  3. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST)
  4. Interview

राजस्थान सब इंस्पेक्टर की सिलेक्शन प्रोसेस में प्रस्तुत सभी पॉइंट्स को बारी-बारी से समझते हैं:

Written examination

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ परीक्षा होती है। इसके लिए परीक्षा ऑफलाइन माध्यम में होती है। तथा हर गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है।

इस भर्ती परीक्षा के लिए प्रत्येक प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि कुल 200 अंकों के होते हैं। इस परीक्षा के लिए नेगेटिव मार्किंग 1/3 अंक होती है।

इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों में से वह ही अभ्यर्थी अगली परीक्षा के लिए उत्तीर्ण माने जाएंगे जिनमें प्रत्येक पेपर में काम से कम 36% और कुल अंकों में 40% अंक प्राप्त होते हैं। साथ ही अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में तथा कुल अंकों में 50 अंक की छूट दी जाएगी।

शारीरिक माप परीक्षण (PMT)

शारीरिक माप परीक्षण की संपूर्ण जानकारी हमने ऊपर फिजिकल क्वालीफिकेशन में दी है। अर्थात इस प्रशिक्षण में उम्मीदवारों की छाती तथा उनकी ऊंचाई और शरीर की परिधि का माप लिया जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षण (PST)

शारीरिक दक्षता परीक्षण में वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने राजस्थान सब इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा को पास कर लिया होता है। शारीरिक दक्षता परीक्षा कल 100 अंकों की होती है तथा जो अभ्यर्थी 50% तक अंक हासिल करने मैं सफल होता है वही उम्मीदवार पात्र होगा।

जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लिया है वही अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

For Male Candidates

  शारीरिक दक्षता समय, दुरी और संख्या अधिकतम अंक
100 मीटर की दौड़14 सेकंड40
15 सेकंड25
16 सेकंड15
16 सेकंड से परे00
लंबी छलांग15 फीट और ऊपर30
14 फीट20
13 फीट10
नीचे 13 फीट00
बीम7 हेव्स30
6 हेव्स20
5 हेव्स10
5 से नीचे00

For Female Candidates

शारीरिक दक्षता समय, दुरी और संख्या अधिकतम अंक 
100 मीटर की दौड़17 सेकंड40
18 सेकंड25
19 सेकंड15
19 सेकंड के बाद00
लंबी छलांग10 फीट और ऊपर30
09 फीट20
08 फीट10
08 फीट नीचे00
शॉट लगाना (वजन 4 किलो)16 फीट30
15 फीट20
14 फीट10
14 फीट नीचे00

Retired Soldiers

शारीरिक दक्षतासमय, दूरी और संख्याअधिकतम अंक
100 मीटर की दौड़17 सेकंड40
18 सेकंड25
19 सेकंड15
19 सेकंड के बाद00
लंबी छलांग13 फीट30
12 फीट20
11 फीट10
नीचे 11 फीट00
बीम5 हैव्स30
4 हैव्स20
3 हैव्स10
नीचे 3 हैव्स से00

Interview

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए इंटरव्यू मैं निम्न जानकारी पूछी जाएगी: भारती बोर्ड पद के लिए उपयुक्त तथा व्यक्तित्व पता व्यवहार विशेष प्रशिक्षण पद के लिए योग्यता निर्णय कैसे लेंगे नेतृत्व और राजस्थान संस्कृत के ज्ञान को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार को अंक दिए जाएंगे।

साक्षात्कार में प्राप्त अंकों को लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के साथ जोड़ा जाएगा।

Key Points

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा मेडिकल टेस्ट के माध्यम से होता है।

  • उम्मीदवारों की सबसे पहले लिखित परीक्षा होती है जो की ऑब्जेक्टिव टाइप की होती है तथा सबसे पहले उम्मीदवारों को यही परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है।
  • उसके बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। जिसमें आपके शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा अन्य जरूरी प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में पास होने के बाद में आपकी शारीरिक दक्षता तथा मापन परीक्षा आयोजित होगी। जिसमें आपकी हाइट, सीना तथा वजन इत्यादि की जांच की जाएगी।
  • शारीरिक दक्षता तथा मापन परीक्षा के बाद में आपका मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। इसमें आपका स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इस टेस्ट के दौरान उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए। यदि आपको किसी भी प्रकार की बीमारी होती है तो आपका चैन नहीं किया जाएगा।
  • तथा इसके बाद में साक्षात्कार परीक्षा होने के बाद उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा।

Rajasthan Police Sub Inspector Salary

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर की सैलरी निम्न प्रकार है:

राजस्थान पुलिस सी की सैलरी probationary period के दौरान 26500 प्रति माह होती है तथा probationary period के बाद राजस्थान पुलिस सी की प्रारंभिक सैलरी 37800 प्रति माह (basic pay) होती है।

Probation Period के बाद राजस्थान पुलिस सी की सैलरी अराउंड 51000 से 54000 हो जाती है जिसमें सभी प्रकार के भत्ते भी इंक्लूड होते हैं।

FAQ’s

1. राजस्थान में SI बनने के लिए क्या योग्यता है?

यदि आप राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आपका किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक पास होना अनिवार्य है।

2. राजस्थान सब इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है?

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर आधारित पुलिस कर्मी की सैलरी प्रतिमा 46000 से लेकर ₹50000 तक होती है।

3. राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए कितने पेपर होते हैं?

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को दो पेपर देने होते हैं। प्रथम पेपर सामान्य हिंदी के लिए तथा द्वितीय पेपर सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के लिए होता है। प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होता है अर्थात कल परीक्षा 400 अंकों की आयोजित की जाती है।

4. राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग कितने महीने की होती है?

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग 3 महीने की होती है।

5. सब इंस्पेक्टर का काम क्या होता है?

राजस्थान सब इंस्पेक्टर प्रथम जांच कमी होता है जो की ठान ए के संपूर्ण केसों का लेखा-जोखा रखता है तथा कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को दिशा निर्देश देता है।

conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से आप यह जान सकते हैं कि राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर क्या होता है तथा Rajasthan police sub inspector kaise bane. इस पोस्ट को हासिल करने के लिए आपको किस तरीके से तैयारी करनी होगी तथा किन-किन चीजों का ध्यान रखना होगा।

Leave a Comment