BSF Air Wing and Engineering Recruitment 2024 Application Form Start

BSF Air Wing and Engineering Recruitment 2024 बीएसएफ एयर विंग और इंजीनियरिंग भर्ती 2024 का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। सीमा सुरक्षा बल ने एयर विंग के ग्रुप भी एवं ग्रुप सी के पड़ा पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के तहत इस वैकेंसी में 82 पद जारी किए गए हैं।

BSF Air Wing and Engineering Recruitment 2024
BSF Air Wing and Engineering Recruitment 2024

BSF Air Wing and Engineering Bharti 2024 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई भारती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी पढ़ लेवे तथा ऑफिशल वेबसाइट जरूर चेक करें। (rectt.bsf.gov.in)

BSF Air Wing and Engineering Bharti 2024 overview

BSF Air Wing and Engineering Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन 82 पदो के लिए जारी किया गया है। जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन के आधार पर एयर विंग के लिए 22 पद, ग्रुप बी के लिए 22 पद तथा ग्रुप सी के लिए 38 पद निर्धारित किए गए हैं।

BSF Air Wing and Engineering Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 मार्च 2024 से शुरू हो गए हैं तथा इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 रखी गई है।

बीएसएफ एयर विंग एंड इंजीनियरिंग भर्ती 2024 Details

Organisation NameBorder Security Force (BSF)
Post NameBSF Air Wing and Engg. Setup
Advt No.BSF Air Wing and Engineering Vacancy 2024
Vacancies82 posts
Salary/ Pay ScaleVaries Post Wise
Job LocationAll India
CategoryLatest Govt Job
Mode of ApplyOnline
Last Date Form15 April 2024
Official Websiterectt.bsf.gov.in

Important Dates: BSF Air Wing and Engineering Bharti 2024

EventDate
Form Start Date16 March 2024
Apply Last Date15 April 2024
BSF Air Wing and Engineering Recruitment 2024 Exam dateUpdated Soon

New Update: Rajasthan Police constable sports person Bharti 2024

Application Fee: BSF Air Wing and Engineering Vacancy 2024

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क सो रुपए निर्धारित किया गया है। इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति महिलाओं और एक्स सर्विसमैन के आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

CategoryFees
General, OBC, EWS categoryRs. 100/-
SC, ST, Women, Ex-ServicemenRs. 0/-
Mode of PaymentOnline

Age Limit

बीएसएफ एयर विंग एंड इंजीनियरिंग भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है। इस भर्ती में अलग-अलग पदो के लिए न्यूनतम आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु की गणना 15 अप्रैल 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

साथ ही सरकार के नियमों के अनुसार लाभान्वित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Post NameAge Limit
Air Wing
Assistant Aircraft Mechanic (ASI)Not Exceeding 28 Years
Assistant Radio Mechanic (ASI)Not Exceeding 28 Years
Constable (Storeman)20 to 25 Years
Group-B
Sub-Inspector (Works)Not Exceeding 30 Years
Junior Engineer (Electrical)- SINot Exceeding 30 Years
Group-C
HC (Plumber)18 to 25 Years
HC (Carpenter)18 to 25 Years
Constable (Generator Operator)18 to 25 Years
Constable (Generator Mechanic)18 to 25 Years
Constable (Lineman)18 to 25 Years

Educational Qualification and Number of Post Details

BSF Air Wing and Engineering Recruitment 2024 के लिए 82 पदो पर नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस वैकेंसी में औरर विंग के लिए 22 पद, ग्रुप बी के लिए 22 पद तथा ग्रुप सी के लिए 38 पद निर्धारित किया गए हैं।

BSF Air Wing and Engineering Bharti 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता की संपूर्ण जानकारी तथा अलग-अलग पदो के लिए वैकेंसी की डिटेल नीचे दी गई है।

Post NameTotal VacaciesEducation Qualification
Air Wing
Assistant Aircraft Mechanic (ASI)08 PostDiploma in Relevant Trade
Assistant Radio Mechanic (ASI)11 PostDiploma in Relevant Trade
Constable (Storeman)03 Post10th Pass Candidates 
Group-B
Sub-Inspector (Works)13 PostDiploma in Civil Engineering 
Junior Engineer (Electrical) SI09 PostDiploma in Electrical Engineering 
Group-C
HC (Plumber)01 Post10th Pass + ITI in Plumber or 3 Year Experience 
HC (Carpenter)01 Post10th Pass + ITI in Carpenter or 3 Year Experience 
Constable (Generator Operator)13 Post10th Pass + ITI in Electrician or Wireman or Diesel/ Motor Mechanic + 3 Year Experience 
Constable (Generator Mechanic)14 Post10th Pass + ITI in Diesel/ Motor Mechanic + 3 Year Experience 
Constable (Lineman)09 Post10th Pass + ITI in Electrical Wireman or Lineman + 3 Year Experience 
Total 82 Posts

Important Documents: BSF Air Wing and Engineering Vacancy 2024

BSF Air Wing and Engineering Recruitment 2024 के लिए आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है। आवेदन भरने से पूर्व अभ्यर्थी नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेजों को एकत्रित कर ले।

  • 10 वीं की मार्कशीट
  • 12 वीं की मार्कशीट
  • डिग्री या डिप्लोमा
  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मूल निवास
  • फोटो and सिग्नेचर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी etc…

Selection Process: BSF air wing and engineering group b and group c vacancy 2024

बीएसएफ औरर विंग एंड इंजीनियरिंग ग्रुप बी एंड ग्रुप के भर्ती 2024 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस 4 स्टेज में होगी। अभ्यर्थी को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करना होगा तथा उसके बाद उसका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और उसके पश्चात मेडिकल एग्जाम तथा फाइनल मेरिट इस तरीके से 4 स्टेज से गुजरते हुए फाइनल सिलेक्शन होगा।

Stage-1Written Examination
Stage-2Document Verification
Stage-3Medical Examination
Stage-4Final Selection

Pay Scale: BSF Air Wing and Engineering Bharti 2024

Post NamePay Scale
Air Wing
Assistant Aircraft Mechanic (ASI)Pay Matrix Level-5 (Rs. 29200-Rs. 92,300) as per 7th Central Pay Commission
Assistant Radio Mechanic (ASI)Pay Matrix Level-5 (Rs. 29200-Rs. 92,300) as per 7th Central Pay Commission
Constable (Storeman)Pay Matrix Level-3 (Rs. 21,700 – 69,100/-) 7th Central Pay Commission.
Group-B
Sub-Inspector (Works)Pay matrix level-6 (Rs. 35,400- 1,12,400) 7th Central Pay Commission.
Junior Engineer (Electrical)- SIPay matrix level-6 (Rs. 35,400- 1,12,400) 7th Central Pay Commission.
Group-C
HC (Plumber)Pay matrix level-4 (Rs. 25,500- 81,100) 7th Central Pay Commission.
HC (Carpenter)Pay matrix level-4 (Rs. 25,500- 81,100) 7th Central Pay Commission.
Constable (Generator Operator)Pay Matrix level-3 (Rs. 21,700- 69,100/-) 7th Central Pay Commission.
Constable (Generator Mechanic)Pay Matrix level-3 (Rs. 21,700- 69,100/-) 7th Central Pay Commission.
Constable (Lineman)Pay Matrix level-3 (Rs. 21,700- 69,100/-) 7th Central Pay Commission.

How to Apply BSF Air Wing and Engineering Vacancy 2024

इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने नजदीकी ईमित्र सेंटर पर अपने आवश्यक दस्तावेज ले जाकर अपना आवेदन करवा सकते हैं। आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है जिसे फॉलो करके आप अपना आवेदन कंप्लीट कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आपको बीएसएफ की official website (rectt.bsf.gov.in) को ओपन करना है।
  • ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करने के पश्चात Apply Online लिंक पर क्लिक करना है।
  • Apply Online लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमें पूछी गई सभी प्रकार की जानकारी सही-सही भरनी है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे गई आवश्यक दस्तावेज और फोटो सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें तथा अपना प्रिंट आउट निकालना।

Important Links

Apply Online BSF Bharti 2024Apply Now
Notification (Engg. Group B)Notification 
Notification (Engg. Group C)Notification 
Notification (Air Wing Group C)Notification 
Short NoticeShort Notice
Official WebsiteBSF

FAQs

BSF Air Wing and Engineering Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

BSF Air Wing and Engineering Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 मार्च 2024 से 15 अप्रैल 2024 तक किया जाएंगे।

BSF Air Wing and Engineering Bharti 2024 का नोटिफिकेशन कितने पदों पर जारी हुआ है?

BSF Air Wing and Engineering Bharti 2024 का ऑफिशियलोटिफिकेशन कुल 82 पदो पर जारी हुआ है। जिसमें औरर विंग के लिए 22 पद, इंजीनियरिंग के ग्रुप बी के लिए 22 पद तथा इंजीनियरिंग के ग्रुप सी के लिए 38 पद निर्धारित कियागए हैं।

BSF Air Wing and Engineering Vacancy 2024 के लिए आयु सीमा क्या है?

BSF Air Wing and Engineering Vacancy 2024 के लिए अलग-अलग पदो के लिये अलग-अलग आयु सीमा है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है।

बीएसएफ एयर विंग एंड इंजीनियरिंग भर्ती 2024 के लिए एप्लीकेशन फीस क्या है?

बीएसएफ एयर विंग एंड इंजीनियरिंग भर्ती 2024 के लिए एप्लीकेशन फीस सामान्य, ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस वर्गों के लिए ₹100 रखी गई है तथा अन्य सभी वर्गों के लिए आवेदन निशुल्क रखें गए हैं।

Leave a Comment