Rajasthan Police constable Sports Person Recruitment 2024 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 नोटिफिकेशन 56 पदो के लिए जारी

Rajasthan police constable sports person recruitment 2024 notification released: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सपोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 का official notification जारी कर दिया गया है। official notification के अनुसार इस भर्ती में कुल 56 पद रखे गये है। Rajasthan police constable sports Quota Bharti 2024 मैं इच्छुक अभ्यर्थी तथा योग्य अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है।

Rajasthan Police constable Sports Person Recruitment 2024
Rajasthan Police constable Sports Person Recruitment

Rajasthan Police constable Sports Quota Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 मार्च 2024 से 16 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं। Rajasthan police constable Sports person recruitment 2024, Rajasthan police constable sports Bharti 2024 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क इत्यादि जानकारी नीचे दी गई है।

Overviews: Rajasthan Police constable sports person Bharti 2024

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सपोर्ट्स कोटा वैकेंसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2024 है।

Key Points

OrganizationRajasthan Police
Post NameRaj. Police Constable Sports Person
Advt No.Sports Const./ 2023/ 683
Vacancies56
Salary/ Pay ScaleRs.14600, Pay Matrix Level 5
Job LocationAll India
CategoryRajasthan Police Constable sports person Recruitment 2024
Mode of ApplyOnline
Last Date Form16 April 2024
Official Websitepolice.rajasthan.gov.in

Notification Details: Rajasthan Police constable Sports person recruitment 2024

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के तहत विज्ञप्ति जारी की गई है। इस विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सपोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है जो की 56 पदो पर जारी हुआ है।

इन 56 पदो को दो माध्यम में विभाजित किया गया है जिसके अनुसार गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 51 पद तथा अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5 पद निर्धारित किए गए हैं।

Rajasthan Police constable sports person vecancy 2024 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जाएंगे। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 मार्च 2024 से शुरू हो जाएंगे तथा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2024 रखी गई है।

कई बार अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय कहीं प्रकार की त्रुटि कर देते हैं जिसके लिए संशोधन करने का समय 17 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024 तक रखा गया है।

Vacancy Details: Rajasthan constable sports person Bharti 2024

Rajasthan Police constable Sports Kota Bharti 2024 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जो की कुल 56 पदो के लिए जारी हुआ है।

इस वैकेंसी में गैर अनुसूचित क्षेत्र अर्थात नॉन टिएसपी क्षेत्र के लिए 51 पद निर्धारित किए गए हैं। तथा अनुसूचित क्षेत्र अर्थात टिएसपी क्षेत्र के लिए पांच पद रखें गए हैं।

सभी अभ्यर्थी अपने जिले या यूनिट वाइज पदो की संख्या ऑफिशल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

important dates: Rajasthan Police constable sports Quota Bharti 2024

EventDate
Notification Release Date13 March 2024
Application Form Start Date27 March 2024
Last Date16 April 2024
Amendment or error correction in application form17 April to 21 April 2024
Rajasthan Police Constable Sports Person Vacancy 2024 Exam dateUpdated Soon

Application Fee: Rajasthan Police constable खेल कोटा Bharti 2024

Rajasthan Police constable sports Quota Bharti 2024  में सामान्य वर्ग तथा अनारक्षित वर्ग के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क ₹600 रखा गया है।

वही राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के OBC, EWS, MBC, SC,ST, TSP, सहरिया अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 रखा गया है।

Age Limit: Rajasthan police constable sports person Bharti 2024

Rajasthan Police constable sports quota Bharti 2024 के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गई है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर ही की जाएगी।

  • इसके अलावा सरकार के नियमानुसार लाभान्वित वर्गों को आवश्यकता अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
  • general category में पुरुष अभ्यर्थी के लिए आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 27 वर्ष
  • general category में महिला अभ्यर्थी के लिए आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 32 वर्ष
  • ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, एमबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष से आधिकतम आयु 32 वर्ष
  • ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, एमबीसी वर्ग के महिला अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष से आधिकतम आयु 37 वर्ष
  • भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन करने के आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 46 वर्ष

Education qualification: Rajasthan police constable sports quota requirement 2024

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल खेल कोटा भर्ती 2024 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार है।

जिला/ यूनिट/ बटालियनन्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
जिला पुलिस/ इंटेलिजेंसमान्यता प्राप्त स्कूल या परीक्षा बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी या 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
पुलिस दूरसंचारमान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से 10वीं/ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण।

Selection process: Rajasthan police constable Sports quota vacancy 2024

Rajasthan Police constable sports quota recruitment 2024 के लिए कुल 56 वैकेंसी निकाल गई है। इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन खेल प्रमाण पत्रों के मूल्यांकन, शारीरिक माप तोल एवं ट्रायल के आधार पर किया जाएगा।

खेल प्रमाण पत्र के 70 अंक रखे गए हैं। इसके पश्चात शारीरिक माप तोल परीक्षा को क्वालीफाई करके पास करना होगा। इसके पश्चात ट्रायल परीक्षा को 30 अंकों की रखी गई है। ट्रायल परीक्षा में अभ्यर्थियों को न्यूनतम 15 अंक प्राप्त करना होगा।

सिलेक्शन प्रोसेस के दौरान अभ्यर्थियों को कल 100 अंकों में से कम से कम 40 अंक प्राप्त करना आती आवश्यक होगा। इस तरह चयन सूची की घोषणा के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। तथा उसके पश्चात डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन एवं चरित्र सत्यापन होगा।

  • खेल प्रमाण पत्र (70 अंक)
  • शारीरिक मापतोल परीक्षा
  • ट्रायल (30 अंक)
  • मेडिकल टेस्ट/ स्वास्थ्य परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं चरित्र सत्यापन
 Height (Min.)Minimum Chest measurement and expansion (only for men)Minimum weight (only for women)
Men168 cmsWithout expansion-81cms With expansion-86 cms (Min. expansion of 5 cms is required)Not applicable
Women152 cmsNot applicable47.5 kgs

Required documents: Rajasthan Police constable Sports quota Bharti 2024

Rajasthan police constable sports Kota Bharti 2024 के ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार है:

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड

Pay scale: Rajasthan Police constable sports person vacancy 2024

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सपोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 के लिए 14600 वेतनमान दिया जाएगा। इसके पश्चात पर मैट्रिक्स लेवल 5 के अनुसार वेतन और नियमानुसार अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

Rajasthan Police constable Sports person recruitment 2024 ke liye aavedan kaise karen

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सपोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें? इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे दी गई है जिसको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप Rajasthan Police constable Sports person recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते हैं।

  • first of all open the official website.
  • click on the recruitment section on the homepage.
  • after that click on Rajasthan police constable sports person Bharti 2024.
  • click on the apply now button.
  • fill all the required information in the application form.
  • upload required documents like photo and signature.
  • pay application free according to your category.
  • after feeling all application form click on the final submit button.

Important Links

Application Form Starting Date27 March 2024
Last Date 16 April 2024
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp ChennalClick Here
Join TelegramClick Here
Check All Latest JobsSarkariexamresults.in

FAQs

1. Rajasthan police constable sports person Bharti 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सपोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2024 रखी गई है।

2. Rajasthan police constable Sports person recruitment 2024 के लिए आयु सीमा क्या है?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सपोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 27 वर्ष रखी गई है। साथ ही आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में आवश्यक छूट दी जाएगी। आयु सीमा से रिलेटेड अधिक जानकारी के लिए ऊपर दी गई संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें ।

3. Rajasthan police constable Sports quota recruitment 2024 कुल कितने पदो के लिए जारी की गयी है?

Rajasthan police constable Sports person recruitment 2024 कुल 56 पदो पर जारी की गई है।

4. Rajasthan police constable Sports person vacancy 2024 मे आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या-क्या है?

10वीं कक्षा की मार्कशीट
12वीं कक्षा की मार्कशीट
ग्रेजुएशन की मार्कशीट
अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
जाति प्रमाण पत्र
अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
आधार कार्ड

5. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सपोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सपोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 मे जनरल केटेगरी के अभ्यार्थियोंके लिए आवेदन शुल्क ₹600 तथा नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के OBC, EWS, MBC, SC,ST, TSP, सहरिया अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 रखा गया है।

6. Rajasthan police constable Sports person vacancy 2024 Exam Date क्या है?

Rajasthan police constable Sports quota vacancy 2024 की परीक्षा तिथि जल्द ही अनाउंस की जाएगी।

1 thought on “Rajasthan Police constable Sports Person Recruitment 2024 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 नोटिफिकेशन 56 पदो के लिए जारी”

Leave a Comment