SBI Clerk Admit Card Release: एसबीआई क्लर्क भर्ती के एडमिट कार्ड जारी तथा नई एग्जाम तिथि भी घोषित

SBI Clerk Admit Card Release: एसबीआई क्लर्क भर्ती 2023 के लिए नई परीक्षा तिथि घोषित की गई है। इसके साथ ही स्टेट बैंक आफ इंडिया की 8424 पदों पर होने वाली एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए एडमिट कार्ड भी जारी किए गए हैं।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जूनियर एसोसिएट के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए नई एग्जाम तिथि तथा एडमिट कार्ड के लिए नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस के तहत जो अभ्यर्थी एसबीआई क्लर्क भर्ती की परीक्षा का इंतजार कर रहे थे अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है।

SBI Clerk Admit Card
SBI Clerk Admit Card

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी, 6 जनवरी, 11 जनवरी और 12 जनवरी 2024 को किया जाएगा।

एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए एडमिट कार्ड को लेकर नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस के तहत एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 दिसंबर 2023 को जारी किए जाएंगे।

SBI Clerk Admit Card Overview

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम के एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स के एग्जाम 5 जनवरी ,6 जनवरी, 11 जनवरी तथा 22 जनवरी 2024 को आयोजित किए जाएंगे।

Recruitment OrganizationSBI
Post NameJunior Associate: Clerk
Total Vacancies8283 Vacancies
Salary/ Pay ScaleApprox 29000/- per month
Job LocationAll India
Last Date to Apply10th December 2023
Mode of ApplyOnline Mode
Admit Card Release Date26 December 2023
Article CategorySBI Clerk Admit Card 2023
Official Websitesbi.co.in

SBI Clerk Admit Card Notice Release

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में एसबीआई क्लर्क भर्ती के जूनियर एसोसिएट पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 नवंबर से 10 दिसंबर तक किए गए थे। इसके बाद 22 दिसंबर को स्टेट बैंक आफ इंडिया की तरफ से एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए एक नोटिस जारी किया गया जिसमें इस भर्ती की परीक्षा तिथि तथा एडमिट कार्ड रिलीज होने की तिथि के बारे में बताया गया है।

Note: Lakhpati Didi Yojana: लखपति दीदी योजना शुरू सरकार देगी महिलाओं को ₹100000 तक की धनराशि

अर्थात इस भर्ती के लिए एडमिट कार्ड 27 दिसंबर को जारी होंगे तथा परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी, 6 जनवरी, 11 जनवरी और 12 जनवरी 2024 को होगा।

यह भर्ती 8424 पदों के लिए आयोजित की गई है जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास रखी गई है।

SBI Clerk Junior Associate 2023 Vacancy Details

CircleState/ UTSCSTOBCEWSGENTotal
AhmedabadGujarat5712322182337820
AmaravatiAndhra Pradesh831352150
BangaloreKarnataka723112145181450
BhopalMadhya Pradesh43574328117288
Chhattisgarh2567122187212
BhubaneswarOdisha1115873172
Chandigarh/New DelhiHaryana5007126120267
ChandigarhJammu & Kashmir UT792384188
Himachal Pradesh457361874180
Ladakh UT45131873180
Punjab520371352130
ChennaiTamil Nadu321461775171
Pondicherry001034
HyderabadTelangana843614152212525
JaipurRajasthan15912218894377940
KolkataWest Bengal265251147114
A&N Islands01521220
Sikkim000044
Lucknow/ DelhiUttar Pradesh373174801787331781
Maharashtra/ Mumbai MetroMaharashtra108261046100
New DelhiDelhi653211743180437
Uttarakhand3862721123215
North EasternArunachal Pradesh031063269
Assam305111643190430
Manipur08321326
Meghalaya033373477
Mizoram0701917
Nagaland018041840
Tripura48021226
PatnaBihar66411241192415
Jharkhand1942191669165
ThiruvananthpuramKerala401242747
Lakshadweep010023
Total1284748191981735158283

एसबीआई क्लर्क भर्ती का एडमिट कार्ड अपडेट

एसबीआई क्लर्क वैकेंसी कल 8773 पदों के लिए जारी की गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम 5, 6, 11 और 12 जनवरी 20240को आयोजित किए जाएंगे।

इस भर्ती के लिए परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड आयोजित की जाएगी। तथा प्रत्येक परीक्षा के दिन पर 4 शिफ्टो में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

अगर अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम फेस कर रहा है एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड को डाउनलोड करते समय तो वह दिए गए टेलीफोन नंबर 022-22820427 पर कांटेक्ट कर सकता है।

इस भर्ती परीक्षा में प्रत्येक दिन चार शिफ्ट लगाई जाएगी।

  • शिफ्ट-1 : के लिए एग्जाम टाइम सुबह 9:00 से 10:00 तक रहेगा।
  • शिफ्ट-2 : के लिए एग्जाम टाइम सुबह 11:30 से 12:30 तक रहेगा।
  • शिफ्ट-3 : के लिए एग्जाम टाइम दोपहर 2:00 से 3:00 तक रहेगा।
  • शिफ्ट-4 : के लिए एग्जाम टाइम दोपहर 4:30 से 5:30 तक रहेगा।

SBI Clerk Exam Date 2023

एसबीआई क्लर्क की परीक्षा की परीक्षा तिथि 5, 6, 11 तथा 12 जनवरी 2024 है। इस परीक्षा के लिए प्रत्येक दिन 4 शिफ्टे रखी गई है। अगर अभ्यर्थी किसी भी तरीके से एसबीआई क्लर्क का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी होती है तो वह इस नंबर पर कॉल करें: (022-22820427)

SBI Clerk 2023 Important Dates

EventDate
Notification Release Date16 November 2023
Admit Card Release Date26 December 2023
Exam Date (Preliminary)5, 6, 11 and 12 January 2024
Exam Date (Mains)Approx February 2024

SBI Clerk Junior Associate Vacancy 2023 Education Qualification

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने जूनियर एसोसिएट के पदों के लिए 8286 वैकेंसी रिलीज की है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों का ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

Post NameVacanciesQualification (On 31.12.2023)
Junior Associate: Clerk8283Graduate

Selection Process for SBI Clerk Junior Associate 2023

एसबीआई क्लर्क जूनियर एसोसिएट की वैकेंसी के लिए सलेक्शन process:

  • prelims written examination
  • mains written examination
  • document verification
  • medical exam

Exam Pattern (prelims): SBI Clerk Junior Associate 2023

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम में अंग्रेजी के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की 30 अंकों के होंगे। संख्यात्मक योग्यता के 35 प्रश्न होंगे जो कल 35 अंकों के होंगे। तथा रिजनिंग के कुल 35 प्रश्न पूछे जाएंगे वह भी 35 अंकों के होंगे। प्रीलिम्स एग्जाम में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की 100 अंकों के होंगे तथा इन सभी प्रश्नों को करने के लिए आपके पास 1 घंटे का समय होगा।

SubjectQuestionsMarksTime
English303020 Min
Numerical Ability353520 Min
Reasoning353520 Min
Total1001001 Hour

Exam Pattern (Mains Exam): SBI Clerk Junior Associate 2023

एसबीआई में क्लर्क मैंस एग्जाम में कुल 190 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की 200 अंकों के होंगे। इसमें अंग्रेजी के 40 प्रश्न, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग और कंप्यूटर तथा जनरल और फाइनेंस अवेयरनेस के 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे।

मेंस एग्जाम में आपके पास कुल 2 घंटे और 40 मिनट का समय होगा।

SubjectQuestionsMarksTime
English404035 Min
Quantitative Aptitude505045 Min
Reasoning and Computer506045 Min
General/ Financial Awareness505035 Min
Total1902002 Hrs 40 Mins

SBI Clerk Admit Card डाउनलोड कैसे करे?

SBI Clerk Admit Card
SBI Clerk Admit Card

एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है तथा वहां पर एडमिट कार्ड के क्षेत्र पर क्लिक करना है।

इसके साथ ही हमने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे उपलब्ध करवाया है जहां से आप एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। दिए गए लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म दिनांक दर्ज करनी होगी।

एसबीआई क्लर्क भर्ती एडमिट कार्ड नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here

एसबीआई क्लर्क भर्ती एग्जाम डेट नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here

FAQ’s

SBI clerk junior associate वैकेंसी कुल कितने पदों पर आयोजित की जाएगी?

एसबीआई क्लर्क जूनियर एसोसिएट 2023 भर्ती कल 8283 पदों पर आयोजित की जाएगी।

एसबीआई क्लर्क जूनियर एसोसिएट 2023 वैकेंसी के लिए एग्जाम कब होंगे?

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एक्जाम 5, 6, 11 तथा 12 जनवरी 2024 को आयोजित किए जाएंगे।

SBI clerk junior associate vacancy 2023 का मेंस एग्जाम कब होगा?

एसबीआई क्लर्क वैकेंसी 2023 के लिए मेंस एग्जाम का आयोजन फरवरी 2024 में किया जा सकता है।

Conclusion

इस पोस्ट में हमने एसबीआई क्लर्क जूनियर एसोसिएट 2023 के 8283 पदों पर आयोजित होने वाली वैकेंसी के एडमिट कार्ड के रिलीज डेट तथा उसके एग्जाम डेट के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। आर्टिकल में दी गई संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े।

1 thought on “SBI Clerk Admit Card Release: एसबीआई क्लर्क भर्ती के एडमिट कार्ड जारी तथा नई एग्जाम तिथि भी घोषित”

Leave a Comment